Posts

Showing posts from August, 2022

खामोशी भी बहुत कुछ कहती है,  कुछ नही तो मन को सुकून देती है, गूंजती आवाज़ों से बेहतर है,        ख़ामोशी से भरे शब्द, जो चुप रह कर भी बहुत कुछ बोलते है।

Image

Don't be a chaser, Be your own Master for making your life The Worthy One.

Image

How to Present yourself is not important, the Important thing is "WHAT YOU REALY ARE".

Image

निष्पक्ष कलम

कलम का मेरी कोई लिंग नही है, ये कोई स्त्री या पुलिंग नही है, नही करती ये भेदभाव लोगो मे, जो झंझौङ देता है उसे निचौङ देती है,       ये अपने लेखन मे। जो डर जाउ तो मैं कलम कैसी?     जो रूक जाउ तो मैं कलम कैसी? जो सह जाउ तो मैं कलम कैसी?   डट कर अपनी बात को आगे लाउ          हूं मैं कलम ऐसी। चीर कर दिल को रख देती हुं, हाल-ए-दिल भी ब्य कर देती हुं, खामोश हो जाते है जब लव्ज, तब मैं लिखकर सब ब्य कर देती हुं। हू एक सस्ती-सी कलम मैं, पर मोल शब्दो का बडा देती हुं, किमत मेरी नही उन शब्दो की है,     जो मैं ब्य कर देती हुं। चुप हो जाता है जब कोई,   तब मैं बोल उठती हुं, जब समेट लेता है कोई खुद को खुद मे,  तब मैं सब लिखकर ब्य कर देती हुं। हाँ, हू मैं कलम सस्ती-सी,  पर मोल शब्दो का बडा देती हूं। इसलिए कभी कोई महाकाव्य,  तो कभी गहरा इतिहास लिख जाती हुं।

Don't Proud on a little Knowledge when you r getting proud........., Try to have a look at REMAINING OCEAN OF KNOWLEDGE.

Image

"EDUCATION" an ERASER against Crimes.

Image

A GREAT WEAPON against Noises is SILENCE......

Image

A Well wisher don't speak for pleasing Ears but speaks the TRUTH for a Pleasurable LIFE.

Image

VALUE & ENHANCE yourself first then let The World KNOW about The PRECIOUS GEM 💎...

Image

Sometimes LEMONADE works Wonder so If life gives you a lemon Don't take it negatively because Water is drunken for requirement but LEMONADE is drunken to get RECHARGED + to come out from illness......

Image

There would be A Day when neither YOU nor I would be on The EARTH but good deeds live forever in OUR Favour.

Image

LESSONS Are Everywhere Only Needs A LEARNER💫

Image

10 Times more Weights than An Ant can be uplifted by It at once which teaches nothing is IMPOSSIBLE and beyond The ABILITIES.

Image

"डर स्कूल से या बेटियों की आज़ादी से"

डरते है लोग भेजने को स्कूल बेटियों को,   डरते है लोग के बेङिया खुल जाएंगी, डरते है लोग के बेटियों की सोच बड़ी हो जाएगी,   डरते है लोग के संस्कारो का हवाला किसे देंगे, डरते है लोग के बेटिया समझदार हो जाएंगी,   डरते है लोग के बेटिया भेड़चाल से बाहर आ जांएगी, डरते है लोग के बेटिया कही फ़ैसले खुद से न लेने लगेंगी,   डरते है लोग के बेटियाँ बेडिंया खौल देंगी, डरते है लोग के वो अब न सहेंगी,   डरते है लोग के वो अब जवाब भी देने लगेंगी, डरते है लोग के वो अब सवाल भी करने लगेंगी,   डरते है लोग के वो काबिल बन जाएंगी, डरते है लोग के वो किसी का सहरा न लेंगी,   डरते है लोग के वो दुनिया का सामना भी डटकर  खुद से                   न करने लगेंगी, इसलिए डरते है लोग भेजने को स्कूल बेटियों को।

Don't count Your struggle Just Count your Attempts.

Image

Time can't wait but it flows like a River and Water can't go back up on a fountain so Respect the Time and flow with it.

Image

Be a child who DOESN'T Care and Attempts UNDOUBTEDLY.

Image

What is in a name when I am stronger than my NAME.

Image

"Time", If respected, It can embrace happiness in life but If disrespected,  It can leave u behind.

  "Time", If respected, It can embrace happiness in life but If disrespected,  It can leave You behind. 

दौलत सा मूल्यवान वक्त

थामना चाहा इस वक्त को       मुठ्ठी मे कैद-सी पर फिसल रही है कमबख्त       मुठ्ठी से रेत-सी नखरे बड़े है हथेली से फिसलती           इस नदी के न हाथो मे रुकती है         न ज़रा थमती है ये जिन्दगी है साहब   जो पलभर को भी नही रूकती है।

Sowing healthy seeds of thinking means leading to healthy thoughts.

Sowing healthy seeds of thinking means leading to healthy thoughts.

Positivity is a first step to a solution of any problem.

Positivity is a first step to a solution of any problem. 

Your perception is a maker of your life because it decides what do you want to attract in your life.

Your perception is a maker of your life because it decides what do you want to attract in your life.

" उड़ते ताबूत "

  उड़ते है ताबूत देखो,   लेकर सासें आसमानो मे, इरादे भी कम नही है,   हमारे जवानो के। जानते हुए भी की यह ताबूत 1960 का है,   फिर भी वो हँसकर उड़ान भरता है,          भरोसा मशीन पर नही, वो अपने बुलंद इरादों पर रखता है। लेकर हथेली पर सासें अपनी, वो औरों मे सासें भरते है,  हजारों की जान बचाने को, वो आफत मे अपनी जान रखते है। स्नेह-प्यार अपने परिवार का, वो अपने देशप्रेम के पीछे रखते है, ये जूनून ही है उनका, जो उनमे इतनी ताकत भरते है। सोचकर यह देश है परिवार उनका, वो अपने परिवार की खुशियों का सौदा करते है, बदले मे हजारों जानो के, वो अपनी क़ुरबानी दिया करते है। नाराज़गी वो अपने परिवारों की, हँसकर अपने सरमाथे लेते है, जूनून उनका उनके देश के लिए कहाँ कुछ उन्हें समझने देते है। ये देश है हमारा वीरजवानों का, जो कभी अभिनन्दन के हौसलों की, तो कभी राना और अद्वितीय बाल की, दास्तान की गाथा सुनाते है। जब रूक जाती है साँसें, तब थम जाता है वक्त, पर पहिया समय का, चलता रहता है हरपल। जब साँसें थमी राना और अद्वितीय बाल की, ज़िंदगी ठहर-सी गई उनके परिवार की,